Thank You जीन डाईच, टॉम एण्ड जेरी के रूप में हमें प्यारा बचपन देने के लिये..

    21-Apr-2020   
|

इंटरनेट पर खबर आई कि टॉम एण्ड जेरी के डायरेक्टर जीन डाईच नहीं रहे | और हर तरफ से बस पोस्ट्स की झडी लग गई | हर कोई चाहे वो जीन डाईच को जानता हो या ना हो, बस दु:खी हो कर सभी पोस्ट कर रहे थे | कारण था टॉम एण्ड जेरी की बचपन की यादें | जिस व्यक्ति ने इन यादों को बनाया, जिसके कारण ये यादें हैं, वो नहीं रहे, यह बहुत दु:ख की बात है | पॉपाय और टॉम एण्ड जेरी जैसे कार्टून्स जो पीढियों से सभी के पसंदीदा रहे हैं, उनको बनाने वाले जीन डाईच का ९५ वर्ष की आयु में प्राग में निधन हुआ |


gene_1  H x W:

ऐसा कहा जाता है, टॉम एण्ड जेरी की छोटी मोटी लडाईयाँ, नोंक झोंक जीन के सपनों में आती थीं | उनके अंदर की क्रिएटिव्हिटी उन्हें शांत नहीं बैठने देती थी | और सपने में आई चूहा बिल्ली की नोंकझोंक सुबह पन्ने पर उतर कर आती थी | टॉम एण्ड जेरी ने पिछली २ पिढीयों के बचपन को बहुत ही प्यारा बनाया है | आज भी कई लोग रोज यूट्यूब पर टॉम एण्ड जेरी के पुराने एपिसोड्स देखतें हैं | एक भी शब्द न बोलने वाले इन चूहा बिल्ली की नोंक झोंक हम संबके मन में बसाई जीन ने |

सालों पहले एक इंटरव्ह्यू में जीन ने कहा था, “१९४४ में अमेरिकी सेना की नौकरी को छोड कर मैं ह़ॉलिवुड के प्रसिद्ध एमजीएम प्रोडक्शन हाउस में आया, टॉम एण्ड जेरी का जन्म यहीं हुआ है | लोगों तक पँहुचने के लिये चूहा बिल्ली के ऐसे पात्रों का निर्माण जरूरी था, जिसके लिए भाषा का बंधन ना हों | जिसे सब देख सके, सब मजे ले सके, जो हमेशा लोगों को हँसाता रहे | और टॉम एण्ड जेरी मेरी पहचान बन कर इस दुनिया में आये | लोग मुझे मेरे नाम से जाने या ना जाने पर टॉम और जेरी के नाम से मुझे जानते हैं, इससे बढकर मेरे लिये क्या हो सकता है?”


और ऐसे जीन ने अजरामर कार्टून कॅरेक्टर्स बनाए | बाद में पॉपाय और फिर मुरनो इस शॉर्ट फिल्म ने जीन को बहुत शोहरत दिलवाई | मुनरो के लिये तो जीन को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था | कई बार ऐसा होता है कि टॉम एण्ड जेरी देखते वक्त हम उसकी बहुत तारीफ करते हैं, उसके एपिसोड्स हमें आज भी याद हैं, लेकिन हम निर्देशक को धन्यवाद करना भूल जाते हैं, जिनके कारण हमने हमारा सुनहरा बचपन जीया है | तो आज जीन डाईच को हम 90’s Kids ढेर सारा धन्यवाद बोलना चाहते हैं | आज वे नहीं हैं, लेकिन उन्हें याद रखने के लिये वे हमेशा के लिये हमें एक तोहफा टॉम एण्ड जेरी के रूप में देकर गये हैं |

टॉम एण्ड जेरी ने हमें खूब हँसाया, दोस्ती सिखाई, किसी से भी नफरत नहीं करना ये सिखाया, ढेर सारी यादें दीं, अपने भाई बहनों के करीब लाया, बचपन को यादगार बनाया | आज इतने कार्टून्स आते हैं, लेकिन जो प्यारा पन, मासूमियत टॉम एण्ड जेरी में है, वो शायद ही कभी किसी कार्टून में मिल पाएगी | 

 





धन्यवाद जीन डाईच.. हमें इतना प्यारा बचपन देने के लिये..

- निहारिका पोल सर्वटे