ट्विटर एक बहुत ही रोचक प्लॅटफॉर्म है, जहाँ यदि आप चाहें तो बहुत ही अलग तरीके से लोगों तक अपनी बात पँहुचा सकते हैं |यही तरीका अपनाया है भारत की प्रसिद्ध एअर लाईन्स गो एअर, इंडिगो, विस्तारा और कुछ और एअर लाइन्स ने | कोरोना के कारण सभी अपने अपने घरों में बदं हैं, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो बाहर निकल रहे हैं | जो वापस एक बार फ्लाइट में बैठ कर कहीं दूर जाने को बेचैन है | ऐसे सभी लोगों के लिये भारत की कुछ एअरलाइन्स साथ आई और उन्होंने ट्विटर पर गपशप कर सभी का खूब मन बहलाया |
तो हुआ यूँ कि सबसे पहले इंडिगो ने अपने ट्विटर पर विस्तारा को टॅग करते हुए डाला , कि क्या बात है आजकल आप आसमान में ऊँचा नहीं उड रहे हैं | #StayParkedStaySafe #LetsIndigo कहते हुए इन्होंने विस्तारा को पूछा | तब विस्तारा ने भी चुटकीला जवाब देते हुए लिखा “आपने सही कहा इंडिगो इन दिनों धरती पर रहने में ही मजा आ रहा है | अभी उडना ‘सही’ निर्णय नहीं होगा क्यों है ना? एअर एशिया? और इस तरह इस संवाद में एअर एशिया, स्पाइसजेट और आखिर में दिल्ली एअरपोर्ट भी जुड गये | आप नीचे इनका पूरा संवाद पढ सकते हैं |
दिल्ली एअरपोर्ट कहता है, “ आप सभी के रंगों से भारत का आसमान जल्द ही खिल उठेगा | हम सभी को एकसाथ मुस्कुराने का कारण देने के लिये धन्यवाद. हम सभी को एक साथ मुस्कुराने का कारण देने के लिये धन्यवाद | एकसाथ आसमान में भी एक साथ धरती पर भी |”
सबसे मजेदार बात ये है, कि ऐसी कठिन परिस्थिती में इन एअर लाइन्स ने साथ मिलकर हम सभी को हँसने मुस्कुराने की एक वजह दी है | कई बार सोशल मीडिया का उपयोग इतने रोचक तरीके से किया जा सकता है, ये ऐसी घटनाओं से पता चलता है | हम सभी फिर एक बार पुरानी जिंदगी जीना चाहते हैं, ये तूफान भी थम जाएगा | आप सोचिये इन सब एअरलाइन्स का भी बहुत घाटा हो रहा होगा | लेकिन फिर भी सरकार और लोगों के नाम से नकारात्मक ट्वीट्स करने के स्थान पर इन्होंने सभी को हँसने का एक कारण देना ठीक समझा | हम सब भी अपने अपने घरों में रह कर सकारात्मकता का एक कारण तो बन ही सकते हैं | है ना? तो कैसी लगी आप सभी को ये गपशप?
- निहारिका पोल सर्वटे