वर्ष २०२० ने विश्व में हर किसी को एक अलग अनुभव दिया है जो अब जीवनभर हम सभी के साथ रहेगा। इस वर्ष में हमें काफी ऐसी घटनाएँ देखने मिली जिसने हमारी आँखें खोल दी। तो आईएं इस वर्ष बॉलीवुड के सबसे बड़े विवादों पर नजर डालते है।
1. दीपिका पादुकोण का ‘छपाक’ प्रमोशन: दीपिका पादुकोण ने २०२० का वर्षारंभ ही विवादों में किया। उनकी फिल्म ‘छपाक’ की रिलीज़ के दौरान दीपिका ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा चल रहे विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जहाँ एक पक्ष ने दीपिका द्वारा उठायें इस कदम को साहसी माना, वहीं अधिकतम लोगों उसे अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए घटिया प्रचार स्टंट कहकर दीपिका की निंदा की।
2. अनुष्का शर्मा का पाताल लोक: पाताल लोक की रिलीज़ से ही यह वेब सीरीज और उसकी निर्माता अनुष्का शर्मा विवादों के घेरे में आ गए। एक ओर जहाँ भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ केस दर्ज की, वही सिख तथा गोरखा समुदाय के प्रमुखों ने भी पाताल लोक में विभिन्न किरदारों के चित्रीकरण पर आपत्ति जताई।
3. सुशांत सिंह राजपूत: १४ जून २०२० की दोपहर की ख़बरों ने सबका दिल दहला दिया. बॉलीवुड के उभरते सितारें और ज़ी टीवी के सबसे मशहूर किरदार मानव यानी सुशांत सिंह राजपूत को उनके घर में मृत अवस्था में पाया गया।
4. सुशांत सिंह राजपूत- आत्माहत्या या हत्या: सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की खबर से उभर पाते इससे पहले उनकी हत्या कर उसे आत्महत्या बताया जा रहा है, इस प्रकार की खबरें सामने आने लगी। केस की शुरुवात हुई कंगना रानौत और अर्नब गोस्वामी से जिन्होंने अपने न्यूज़ चैनल के जरिये बॉलीवुड में बढ़ते ‘नेपोटिस्म’ और ड्रग्स व्यापार का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया। इसके बाद सीबीआई की मांग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का समावेश, रिया और उनके भाई शोएब चक्रवर्ती की गिरफ्तारी, मुंबई के बड़े ड्रग्स सपलाएर्स की गिरफ्तारी, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान से पूछताछ आदि में यह मामला दिनबदिन उलझता ही रहा है।
5. गायिका कनिका कपूर: कोरोना वायरस से जहाँ पूरी दुनिया थम गई वहां कुछ लोग ऐसे भी थे जिनकी लापरवाही का नतीजा दूसरों को भुगतना पड़ा। मशहूर गायिका कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव होनेवाली बॉलीवुड की पहली सेलेब्रिटी थी लेकिन इससे अनेकों विवाद छिड़े। कनिका ने लंदन से मुंबई और फिर लखनऊ की यात्रा की, उन्होंने कुछ पार्टियों में भी हिस्सा लिया और इस बारे में पूछे जाने पर झूठ बोलना सही समझा। उन्हें क्वारंटाइन किए जाने पर भी उनके “star tantrums” के किस्से सामने आ रहे थे।
6. सोनू निगम और टी-सीरीज: सुशांत सिंह राजपूत की केस में बॉलीवुड माफिया का विषय सामने आने पर गायक सोनू निगम ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर २ विडियो शेयर कर संगीत विश्व में बढ़ते तनाव की बात की और खासकर टी-सीरीज तथा भूषण कुमार को बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का “माफिया” कहा। इस विवाद के चलते #UnscribeTSeries यह हैशटैग काफी वायरल हुआ था जिसके बाद भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने अपने सोशल मीडिया द्वारा सोनू निगम को खरी-खोटी सुनाई।
7. अक्षय कुमार की दिवाली रिलीज़ ‘लक्ष्मी’: अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ ट्रेलर रिलीज़ से ही विवादों का शिकार रही। सबसे पहले अक्षय कुमार ने, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के केस में चुप्पी साधे रहे इसलिए उनकी फिल्म को बॉयकोट किया गया, फिर फिल्म के नाम जो उस समय ‘लक्ष्मी बोम्ब’ था इस पर आपत्ति जताई गई और अंततः इस फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा। दरअसल बात ऐसी थी कि यह फिल्म दक्षिण भारतीय सिनेमा कंचना का रीमेक है। अब कंचना में मुख्य किरदार का नाम ‘राघव’ है लेकिन बॉलीवुड में आकर राघव का किरदार आसिफ में बदल दिया गया और कियारा अडवाणी जिन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है उन्हें हिंदू ही दिखाया गया है।
8. कंगना और दिलजीत दोसांझ: कंगना रानौत के लिए यह वर्ष शुरू से अंत तक विवादों से भरा रहा है। उनका सबसे ताज़ा विवाद जो अभी भी चल रहा है, वह है गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ से! किसान आंदोलन ज़ोरों पर है और पंजाब के अनेक मशहूर सितारें किसानों के समर्थन में आगे आए। इसमें दिलजीत दोसांझ भी है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वृद्ध महिला का फोटो शेयर कर किसान आंदोलन और पिछले वर्ष के शाहीन बाग़ के विरोध प्रदर्शन की साम्यता को सबके सामने रखा था। इसपर दिलजीत दोसांझ ने आपत्ति जताई थी क्योंकि कंगना द्वारा शेयर किया गया फोटो शाहीन बाग़ की बिलकिस बानो का न होकर पंजाब की महिंदर कौर का था। इसके बाद बॉलीवुड के इन दो सितारों में विवादों का सिलसिला शुरू हो गया। एक ओर कंगना अपने शब्दबाण चलाती रही और दूसरी ओर दिलजीत उनके हर प्रहार मुंहतोड़ जवाब देता रहा।
9. कंगना रानौत और उर्मिला मातोंडकर: कंगना ने अपने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि यदि उर्मिला मातोंडकर, जो केवल एक ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’ है, उन्हें चुनाव लढने के लिए टिकट मिल सकता है तो कंगना को तो जरुर मिल सकता है। अपने जवाब को और विस्तार से बताते हुए कंगना ने कहा कि उर्मिला बॉलीवुड में उनकी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती बल्कि अंगप्रदर्शन के लिए ही मशहूर है।
10. कंगना और तापसी पन्नू: कंगना रानौत ने बॉलीवुड माफिया की पोल खोलते हुए एक और विवादास्पद बयान दिया था। कंगना ने कहा कि आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर एक्टर होने के बावजूद तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ‘बी-ग्रेड’ एक्टर्स बनकर रह गए है। आगे तापसी का जवाब आने पर कभी पीछे न हटनेवाले कंगना ने यहाँ तक कह दिया कि तापसी को अपने बिल समय पर भरने की परवाह और इसलिए वह खुलकर सामने नहीं आ सकती। सोशल मीडिया पर इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच बहस होती ही रही लेकिन इस सारे मामले पर तापसी ने बयान देते हुए कहा कि ‘मैं पिछले तीन सालों से हर वर्ष ४ फिल्में कर रही हूँ, मुझे काम की कमी नहीं हैं।’ कंगना के बॉलीवुड माफिया वाले बयान पर तापसी ने कहा कि “मैं किसी के मौत का तमाशा कर व्यक्तिगत प्रतिशोध नहीं लेना चाहती।”
11. कंगना और स्वरा भास्कर: सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु की जाँच हो ऐसी मांग करते हुए कंगना ने बॉलीवुड के अनेक नामी-गिरामी लोगों पर आरोप लगाए थे। बॉलीवुड माफिया से लेकर ‘बी-ग्रेड’ एक्टर्स तक कंगना के हर वाक्य ने खलबली मचाई थी। कंगना ने अंत में यह भी कहा था कि यदि उनके दावे झूठे साबित हुए तो कंगना अपना ‘पद्मश्री’ पुरस्कार लौटा देगी। अक्टूबर में ऐम्म्स अस्पताल की अंतिम रिपोर्ट में यही लिखा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या ही थी। इस पर स्वरा भास्कर ने कंगना पर निशान साधते हुए ट्वीट किया कि ‘कोई शायद अपना पद्मश्री लौटाने वाला था’।
12. कंगना, शिव सेना और बृहन्मुंबई महानगरपालिका: सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर अनेकों बयानबाज़ी के बाद कंगना रानौत ने एक और ट्वीट किया कि उन्हें अब मुंबई सुरक्षित नहीं लगता बल्कि वहां पीओके (पाकिस्तान ऑक्योपाइड कश्मीर) जैसा लगता है। इसपर शिवसेना के संजय राउत ने कंगना पर निशाना साधा। इसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने कंगना रानौत का बांद्रा में बना ऑफिस तोड़ा था।
13. तनिष्क ज्वेलर्स: तनिष्क ने त्योहारों से पहले एक विज्ञापन रिलीज़ किया जिससे पैंडोरा का बॉक्स खुल गया। इस विज्ञापन से बॉलीवुड के एंटी-हिंदू एजेंडा पर चर्चाएं होने लगी। सोशल मीडिया पर #BoycottTanishq ट्रेंड हुआ और अनेकों ने विज्ञापनों द्वारा हिंदू त्योहारों की अवहेलना और मुस्लिम त्योहारों के समर्थन पर प्रश्न उठाएं गए।
14. नेटफ्लिक्स और 'सूटेबल बॉय': नेटफ्लिक्स के नए शो ‘सूटेबल बॉय’ के ट्रेलर से #BoycottNetflix का ट्रेंड शुरू हुआ। इस सीरीज में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के बीच प्रेम-संबंधों को दिखाया गया और खासकर इस सीरीज के ट्रेलर में मुख्य किरदारों के बीच एक मंदिर में चुम्बन के दृश्य से अनेकों ने आपत्ति जताई। इसी दौरान फरीदाबाद में २१ वर्षीय निकिता तोमर की दिन-दहाड़े हत्या हुई जो लव जिहाद का मामला था अतः इस विषय पर गंभीर विचार होने लगे।
15. फिल्म थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स: कोरोना वायरस का असर विश्वभर में हर व्यक्ति, हर व्यवसाय पर हुआ। बॉलीवुड भी इससे दूर नहीं था। लॉकडाउन के चलते थिएटर बंद होने से बॉलीवुड निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म रिलीज़ का निर्णय लिया। इससे एक नया विवाद आरंभ हुआ जहाँ थिएटर अधिक्षकों ने फिल्म-निर्माताओं के इस कदम पर आपत्ति जताते हुए इसका कड़ा विरोध किया।
16. करण जोहार और मधुर भंडारकर: हाल ही में, करण जोहर निर्मित ‘फैबुलस लाईव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ। इसके रिलीज़ से पहले करण जोहर और दिग्दर्शक मधुर भंडाकर में जमकर विवाद हुआ। दरअसल मधुर भंडारकर भी ‘बॉलीवुड वाइव्स’ इस विषय को लेकर एक सिनेमा बना रहे है और करण जोहर ने इसी नाम का उपयोग करने से मधुर भंडारकर ने आपत्ति जताई थी।
17. जया बच्चन और रवि किशन: सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का मामला संसद तक जा पहुँचा जब अभिनेता और सांसद रवि किशन ने एनसीबी तथा सीबीआय की इस मामले में चल रही जाँच के लिए उन्हें बधाई दी। इस पर जया बच्चन ने ‘जिस थाली में खाया उसी में छेद किया जा रहा है’ जैसे बयान देकर रवि किशन को फटकारा था।
18. कुणाल कमरा, अनुराग कश्यप और अर्नब गोस्वामी: अर्नब गोस्वामी ने अपने चैनल रिपब्लिक टीवी पर सुशांत सिंह राजपूत के केस की चर्चा शुरू की इसके बाद के घटनाक्रम में रिपब्लिक टीवी के रिपोर्ट्स को काफी निंदा का भी सामना करना पड़ा। इसी दौरान अपने जन्मदिन के अवसर पर दिग्दर्शक अनुराग कश्यप और कॉमेडीयन कुणाल कामरा अर्नब गोस्वामी के ऑफिस जा पहुंचे। अंदर एंट्री न मिलने पर अनुराग कश्यप और कुणाल कामरा ने ट्वीटर पर कुछ फोटो पोस्ट किए जिसमें उन्होंने अर्नब गोस्वामी के लिए “चप्पल अवार्ड’ हाथ में पकड़ा हुआ है।
19. अनिल कपूर और अनुराग कश्यप: अनिल कपूर और अनुराग कश्यप ने ट्वीटर पर बहस का सिलसिला शुरू किया जो दरअसल उनके नए फिल्म AK Vs AK के लिए था। इस दौरान अनुराग कश्यप ने अनिल कपूर को उनकी कई फ़िल्में न बनाने के लिए आरोपी कहा था।
20. एनसीबी और बॉलीवुड: इस वर्ष का सबसे बड़ा विवाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद सामने आया जिसने बॉलीवुड में चलते ड्रग्स सप्लाई का कच्चा चिट्ठा सबके सामने लाया। इस मामले में रिया चक्रबोर्ती से पूछताछ का जो सिलसिला आरंभ हुआ वह बढ़ता ही चला गया। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियाँ सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण से इस विषय पर घंटों तक पूछताछ की गई, अभिनेता अर्जुन रामपाल का भी नाम इसमें सामने आया है और जांच अब भी जारी है।
तो ये थे वर्ष २०२० में बॉलीवुड के सबसे बड़े विवाद जिसने हमारे चहेते सितारों के अलग चेहरे सबके सामने लाए। वर्ष २०२० ने हम सभी से बहुत कुछ छिना है और हमें कितनी ही सीखे दी। बॉलीवुड के सितारों को हमेशा सिर-आँखों पर रखने की हमारी परंपरा रही है लेकिन शायद अब हमारे नज़रिए बदलने का समय आ चूका है। आपके विचार हमें जरुर बाताईएगा।