क्यूबिकल्स : हर नये प्रोफेशनल की कहानी..

    14-Jan-2020   
|

आपके पहले जॉब का पहला दिन कैसा था ? याद है? या अभी वो दिन आना बाकी है? दोनों ही केसेस में आपको यह वेब सीरीझ जरूर देखना चाहिये | जिनकी जिंदगी में ये दिन आ चुका है, उनके लिये वो दिन दोबारा जीने के लिये और जिनकी जिंदगी में आने वाला है, उन्हें बताने के लिये कि उनका पहला जॉब कैसा रहेगा | पहले पहले जॉब की इस कहानी से आप सभी रिलेट कर सकते हैं |


cubicles_1  H x


ये कहानी है पियूष प्रजापती की | एक इंजीनिअर या यूँ कहे तो सॉफ्टवेयर डेव्हलपर, जिसकी पहली पहली जॉब लगी है | नया ऑफिस, नये लोग, नया माहौल | किस तरह पियूष इस नये माहौल में खुद को ढालता है, नये दोस्त कैसे बनाता है, अपने कलीग्स और सीनीअर्स से कैसे ताल मेल बिठाता है ये देखना एक बहुत ही मनोरंजक अनुभव है |



इस कहानी को कुल ५ एपिसोड्स में दिखाया गया है | पहले एपिसोड में पहले ही दिन पियूष का एन्ट्री एक्सेस डिनाय हो जाता है? और इसके कारण आगे क्या होता है ये देखना बहुत ही मजेदार है | दूसरे में पियूष की पहली सॅलेरी आने वाली होती है, और सॅलेरी के साथ ही उसके ढेर सारे प्लॅन्स होते हैं, उसे चाहिये होती है एक रिल्कायनर चेअर, लेकिन क्या वो अपने प्लॅन्स पूरे कर पाता है? तीसरे में बिचारे पियूष को लॉंग वीकएण्ड प्लॅन में कोई भी शामिल नहीं करता और उसे ऑफिस में काम करना पडता है, लेकिन उसके इस अचानक वाले प्लॅन के वो कैसे मजे लेता है ये भी देखना मजेदार है, चौथे एपिसोड में पियूष को दूसरी टीम में भेजा जाता है, और यहाँ उसकी एक नयी दोस्त बनती है, पाँचवे में पियूष के ऑफिस का सर्वर डाउन हो जाता है, और फिर पूरी टीम इस मौके का फायदा उठाती है | ओव्हर ऑल आप पाँचो एपिसोड बहुत एँजॉय करेंगे |

इस पूरे सीझन में पियूष के साथ उसका रूममेट कल्पेश याने कि अर्णव भसीन, उसकी बॉस मेघा अस्थाना याने की निधी बिष्ट और साथ ही सारे कलाकारों ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया है | साथ ही पियूष के किरदार में अभिषेक चौहान ने भी उम्दा काम किया है | निर्देशक चैतन्य कुम्भकोनम ने बहुत ही अच्छा निर्देशन किया है |




हम टीव्ही या इंटरनेट क्यूँ देखते हैं? ताकि हमारा मनोरंजन हो सके, कुछ देर हम कुछ ऐसा देखें जिससे हमारा दिल और दिमाग हल्का हो सके | और ऐसे में वॉयलेंस या गाली गलौच देखने में किसे मजा आयेगा ? आज जहाँ खून खराबे और गालियों से भरी कयी वेब सीरीझ प्रसिद्ध हैं, ऐसे में ये वेबसीरीज सबसे काफी अलग है और ऐसी साफ सुथरी मजेदार वेब सीरीझ देखने का मजा ही कुछ और है |


- निहारिका पोल सर्वटे